Ticker

निबंध में अधिक अंक कैसे लाएं ?

 #21days_course


Day - 9


निबंध में अधिक अंक कैसे लाएं ?


निबंध लिखने के लिए आपको सही शब्दों का चयन करना चाहिए. निबंध की भाषा सरल, स्वाभाविक तथा संवैधानिक होनी चाहिए. निबंध लिखते समय महापुरुषों द्वारा बोले गए उपयुक्त कथनों को भो लिख सकते हैं. जितना हो सके अपने Point को समझाने के लिए विभिन्न उदाहरण भी देने चाहिए. अगर  सरकारी Data अगर याद हो तो उसका विवरण भी अवश्य दें. अगर विषय से जुड़े हुए किसी सरकारी सर्वे या इंटरनेशनल सर्वे के बारे में पता हो तो उसकी विवरन भी आपको अधिक नंबर दिलवा सकता है. IAS निबंध लिखते समय कोई भी बंधन नहीं रखना चहिये तथा वही लिखें जो आपको सही लगता हो चाहें उसके लिए आपको एक नए कानून बनाने के लिए सुझाव देंना पड़े.


Introduction  में निबंध के बारे बताना चाहिए की आप क्या लिखने जा रहे हैं. आपके निबंध की एक पूरी झलक, Introduction में दिख जानी चाहिए. Introduction, निबंध का सबसे महत्त्वपूर्ण भाग है क्यूंकि अच्छा Introduction, आपका निबंध पड़ने के लिए Examiner को प्रोत्साहित करेगा तथा अच्छे नंबर देने के लिए प्रष्टभूमि भी तैयार करेगा.

जितना हो सके अपने Point को समझाने के लिए विभिन्न उदाहरण देने चाहिए. अगर सरकारी Data याद हो तो उसका विवरण भी अवश्य दें. अगर विषय से जुड़े हुए किसी सरकारी सर्वे या इंटरनेशनल सर्वे के बारे में पता हो तो उसकी विवरण भी आपको अधिक नंबर दिलवा सकता है.


Introduction तथा  Conclusion में अभ्यर्थी विद्वानों द्वारा कहे गए वाक्य भी उपयोग कर सकता है. महात्मा गाँधी, स्वामी विवेकानंद, जवाहर लाल नेहरु, सुभाष चन्द्र बोसे, रविन्द्र नाथ टैगोर, अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गाँधी, भगत सिंह, भीम राव अम्बेडकर, चाणक्य आदि द्वारा दिए गए व्यक्तव्य Essay में उपयोग किये आ सकते हैं.


निबंध Body में आप उन Points के बारे में लिखें जो कि Brainstorming से प्राप्त हुए हैं. अपने points के समर्थन में तथा विपक्ष में Facts तथा Analysis लिखनी चाहिए. दोनों में ही उदाहरण देने चाहिए तथा अंत में उस Point को ऐसे समाप्त करना चाहिए जो की सर्व सम्मत हो या सबसे नैतिक हो. निबंध के विभिन्न points को ऐसे लिखना चाहिए जिससे की निबंध का Flow ना टूटे. इसके लिए एक Point ख़त्म करने वाले पैराग्राफ में ही अगले Point को Introduce कर दें.


किसी भी टॉपिक के बारे में When Why how जरोर लिखना चाहिए. ये वो प्रश्न है जो इतिहास,वर्तमान तथा भविष्य का बोध करते हैं .


Conclusion लिखते समय ये ध्यान रखें की आपका Conclusion Future और Solution oriented हो. अपने Conclusion को हमेशा open ended रखना चाहिए तथा उसे वर्तमान में घट रहे घटनाक्रम के परिणाम से भी जोड़ना चाहिए. हो सके तो अपने Conclusion को एक मिशन Statement से खत्म करें जो की examiner के मन में अमिट चाप छोड़ सके.

निबंध में किसी भी Point के समर्थन में तथा विपक्ष में लिखना चाहिए. दोनों में ही उदाहरण देने चाहिए तथा अंत में उस Point को ऐसे ख़तम करना चाहिए जो की सर्व सम्मत हो या सबसे नैतिक हो.




प्रैक्टिस


सबसे जरूरी है की अभ्यर्थी निबंध लिखने का अभ्यास करे. Exam के दो महीने पेहले से ही निबंध लिखने का अभ्यास शुरू कर देना चाहिए तथा हर सप्ताह कम से कम दो सम्पूर्ण निबंध लिखने चाहिए. हो सके तो ये दोनों निबंध अपने अध्यापक, सीनियर्स या दोस्तों से अवश्य ही चेक करवाएं. चेक होने के बाद अपने निबंध को बिंदुवार Discuss करें. Discuss करने से आपको आने


निबंध की कमियाँ पता चलेंगी तथा यदि कुछ महत्वपूर्ण विषय छूट गया है तो उसके बारे में भी जानकारी मिलेगी.

अपने निबंध को कुछ समय बाद पढने से भी अपने निबंध की कमियाँ सामने आ जाती हैं. अपने निबंध की कमियों को दूर करने के लिए आप प्रयास कर सकते हैं. निबंध लिखने का अभ्यास करने से आपकी भाषा तथा शैली दोनों में ही सुधार आएगा. धीरे धीरे निबंध लिखने के गति में भी सुधार आएगा.


अगर अभ्यर्थी यहाँ दिए गए टिप्स को अपने निबंध में उपयोग करते हैं तो निश्चित ही उन्हें निबंध पेपर में बेहतर नंबर मिलेंगे.

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या